घण्टाघर प्रोटेस्ट को 30 वें दिन समर्थन देने पहुंचेअल-इमाम वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान हसन सिद्दीकी
लखनऊ।राजधानी के घण्टाघर पर आज 30वें दिन भी सीएए और एनआरसी के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन जारी रहा। प्रोटेस्ट को समर्थन देने पहुंचे अल-इमाम वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान हसन सिद्दीकी ने वहा मौजूद महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की आप सभी महिलाएं जनाबे जैनब की कनीजे है, आपकी हिम्मत को सलाम और इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम हैं।
उन्होने कहा कि, आप लोगों ने मौजूदा कयादत को ये समझा दिया हैं की अगर कयादत कौम की जिम्मदारीया सही से नही निभायेगी तो हम खुद अपने मसलों के हल के लिये सड़कों पर निकल सकते हैं और उनका हल भी निकाल सकते हैं। श्री इमरान ने प्रदर्शनकारी महिलाओ से कहा की आप लोग भी होशियार रहें क्यूंकि नफरत की सियासत करने वाले लोग आपके इस प्रदर्शन से डरे हुएहैं और आपको रोकने की हर मुमकिन कोशिश करायंेगे। इस लिये एक रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। उन्होने केन्द्र की मोदी सरकार से कहा कि पूरी दुनियां के हिन्दू भईयों को यहां की नागरिकता दें इस पर उन्हे या उनकी कौम को कोई ऐतराज नही है, लेकिन यदि हमें संविधान में मिले मौलिक अधिकारों से छेड़छाड़ होगी या धर्म के नाम पर समाज में भेद पैदा करने की कोशिश की जायेगी उसे कतई बर्दास्त नही किया जायेगा।
उन्होने घण्टाघर पर धरना दे रही महिलाओं को सलाम करते हुए कहा कि आपके जज्बे और हिम्मत को सलाम है। इस मौके पर पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के अध्यक्ष डी .के आनन्द जी वा संत गाडगे सेवा समिति के अध्यक्ष राज कुमार कनौजिया ने भी धरने को संबोधित किया।
ताजा अपडेट के लिए लाॅगइन करें- sindhutimes.page/